भीषण हादसा: पिता पुत्र और मां समेत 5 की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में NH 52 पर इनोवा ओर वेगेनार कार में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 4 लोग गम्भीर घायल हो गए। इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाले यादव परिवार के सदस्य वेगेनार कार से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर गुना से इंदौर अपने घर लौट रहे थे, वहीं दूसरी इनोवा कार में ओरंगाबाद 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में NH 52 पर इनोवा ओर वेगेनार कार में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 4 लोग गम्भीर घायल हो गए। इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाले यादव परिवार के सदस्य वेगेनार कार से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर गुना से इंदौर अपने घर लौट रहे थे, वहीं दूसरी इनोवा कार में ओरंगाबाद महाराष्ट्र से महंत सोमेश्वरगिरी और महंत अनन्तगिरी महाराज अपने दो साथियों एवं एक बच्चे के साथ लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान सारंगपुर के समीप गोपालपुरा में दोनों वाहनों की हाइवे पर सीधी भिड़ंत हो गयी। 
दुर्घटना में इंदौर भागीरथपुरा निवासी शैलेश यादव 40, माँ सिया दुलारी यादव 60 वर्ष, पुत्र मोहित यादव उम्र 14 वर्ष की एवं दूसरे वाहन इनोवा कार में सवार महंत अनन्त गिरी महाराज की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक शैलेश के पिता अमरसिंह यादव 65 वर्ष की भी मौत हो गयी है।

Related Video