बच्चे दे रहे थे एग्जाम, कोई चुपचाप वीडियो बना रहा था, फिर TIK TOK पर पोस्ट कर दिया

यह वीडियो एग्जाम के दौरान सुरक्षा इंतजामों और गोपनीयता की पोल खोलता है। मामला मप्र के दमोह का है। यहां 11वीं की छमाही परीक्षा के दौरान किसी ने TIK TOK वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Share this Video

दमोह, मप्र. TIK TOK वीडियो बनाने का 'भूत' कैसे लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, यह घटना इसी का उदाहरण है। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने की सनक, कभी-कभार ऐसा भी करा देती है, जो गलत होता है। यह शर्मनाक वीडियो मप्र के दमोह जिले के तेंदुखेड़ा मॉडल स्कूल का है। यहां 11वीं की छमाही परीक्षा चल रही हैं। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर TIK TOK पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Video