जब 'रियल सिंघम' ने किया 'बाला-बाला' पर किया डांस, महफिल में जम गया रंग

अपनी फिटनेस और अनुशासन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पुलिस कमिश्नर को डांस करते देखकर उनके दोस्त और परिचित भी हैरान रह गए।

Share this Video

नासिक, महाराष्ट्र. यह हैं नासिक के पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल। नांगरे महाराष्ट्र पुलिस में 'रियल सिंघम' कहलाते हैं। अपने कड़क मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले नांगरे अपराधियों के लिए खौफ माने जाते हैं। हालांकि उनका दूसरा रूप बेहद मिलनसार और मदद करने वाला रहा है। नांगरे फिटनेस और अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं। बहरहाल, उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे 'हाउसफुल-4' के गाने 'बाला-बाला' डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कुछ रिश्तेदार और करीबी भी डांस कर रहे हैं। यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जाता है। बताते हैं कि ओरंगाबाद में उनकी भतीजी की शादी थी। वे सपरिवार उसमें शामिल हुए थे। यहां उन्होंने पुलिस की छवि से इतर आम इंसान की तरह खूब एंजाय किया।

Related Video