मुंबई के जाम में फंसे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, गाड़ी छोड़कर पकड़ना पड़ा ऑटो

मंगलवार को मुंबई पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक जाम में फंस गए। जब कहीं से भी निकलने का रास्ता नहीं मिला, तो उन्होंने वहीं अपनी गाड़ी छोड़ी और एक ऑटो में बैठ गए। इस दौरान सुप्रियो ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गाना गाया और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
 

Share this Video

मुंबई.  मंगलवार को मुंबई पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को अपना स्ट्रगल टाइम याद आ गया। हुआ यूं कि सुप्रियो जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तब उनकी गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई। जब काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझा, तब उन्होंने अपनी गाड़ी छोड़ना मुनासिब समझा। सुप्रियाे ने वहां से एक ऑटो पकड़ा और अपनी मंजिल की ओर रवाना गए। सुप्रियाे काफी टाइम बाद ऑटो में बैठे थे। इस यात्रा को यादगार बनाने उन्होंने एक वीडियो बनवाया। सुप्रियो ने किशोर कुमार के एक हिट गाने-मैं हूं घोड़ा, ये है गाड़ी, मेरी रिक्शा सबसे निराली' भी सुनाया। उन्होंने अपने ट्वीटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया-'मेरी रिक्शा सबसे निराली।' सुप्रियो ने अपनी बात अंग्रेजी में कही। उन्होंने कहा कि वो ऑटो के सफर का मजा ले रहे हैं। सुप्रिया ने अपने मुंबई के स्ट्रगल टाइम को याद किया। उन्होंने कहा कि जब वे 1992 में ऑटो से सफर करते थे, तब 4 रुपए में मीटर डाउन होता था। इसके बाद 5 रुपए हो गया।

Related Video