BSF के 57 वें स्थापना डे पर जैसलमेर पहुंचेंगे Amit shah, 2 दिन के दौरे के लिए किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
वीडियो डेस्क। बीएसएफ के 57 वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर आने वाले हैं। जिसको लेकर बीएसएफ के साथ ही समस्त सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई है, वही देश के गृहमंत्री 4 दिसंबर को थार की वैष्णो देवी, रुमाल वाली देवी,सेनिको की देवी के नाम से विख्यात तनोटमाता के दर्शन को पहुचेंगे और उसके बाद सीमा चौकी रोहिताश पहुंच जवानों से रूबरू होंगे।
वीडियो डेस्क। बीएसएफ के 57 वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर आने वाले हैं। जिसको लेकर बीएसएफ के साथ ही समस्त सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई है, वही देश के गृहमंत्री 4 दिसंबर को थार की वैष्णो देवी, रुमाल वाली देवी,सेनिको की देवी के नाम से विख्यात तनोटमाता के दर्शन को पहुचेंगे और उसके बाद सीमा चौकी रोहिताश पहुंच जवानों से रूबरू होंगे ।साथ ही रात्रि विश्राम भी सीमा चौकी पर ही करेंगे। वही 5 दिसंबर को शहर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होने वाली राइजिंग डे परेड के साक्षी बनेंगे।