कोरोना से जंग के लिए PM मोदी ने दिन रात एक कर दिया है, WHO भी कर रहा तारीफ

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी ओर भारत कोरोना को हराने की कोशिश में जी जान से जुटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के इस हौसले को लगातार बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में मिनट टू मिनट नजर रख रहे हैं। कोरोना वायरस को कैसे रोका जाए, इसके लिए पीएम मोदी और उनके विशेषज्ञों की एक टीम लगातार काम कर रही है।

/ Updated: Apr 03 2020, 07:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी ओर भारत कोरोना को हराने की कोशिश में जी जान से जुटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के इस हौसले को लगातार बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में मिनट टू मिनट नजर रख रहे हैं। कोरोना वायरस को कैसे रोका जाए, इसके लिए पीएम मोदी और उनके विशेषज्ञों की एक टीम लगातार काम कर रही है। 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला भी पीएम ने अपने इसी टीम की सलाह पर लिया। प्रधानमंत्री हर रोज करीब 17-18 घंटे काम कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन भी भारत और पीएम मोदी की तारीफ कर चुका है। पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 3 बजे या उससे अधिक समय तक जगकर कोरोना की मौजूदा स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। देर रात तक वे अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीमों के साथ बैठक की।