आखिर क्यों गैस चैंबर बनती जा रही है Delhi? क्या Lockdown से कम होगा हवा में घुला जहर
वीडियो डेस्क। पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन अब राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने दिल्ली एनसीआर को लॉकडाउन की तरफ धकेल दिया है। दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है। दिन भर छाए धुंध से सांस लेना भी दूभर है। प्रदूषण इतना है कि दिल्ली की हवा में सांस लेने से भी लोगों को डर लग रहा है।
वीडियो डेस्क। पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन अब राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने दिल्ली एनसीआर को लॉकडाउन की तरफ धकेल दिया है। दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है। दिन भर छाए धुंध से सांस लेना भी दूभर है। प्रदूषण इतना है कि दिल्ली की हवा में सांस लेने से भी लोगों को डर लग रहा है। राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)के 396 पर रहा। यानी लगातार तीसरे दिन यहां की वायु गुणवत्ता (Air Quality) बहुत खराब श्रेणी में रही। प्रदूषण से बिगड़े दिल्ली-एनसीआर (NCR) के हालात देखते हुए दिल्ली (Delhi) सरकार ने नया प्लान बनाया है। मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें दिल्ली सरकार ने पूरे NCR में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की प्लानिंग की है। दिल्ली में कई पाबंदियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं। एनसीआर में आने वाले इन तीनों राज्यों में कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी भी रोकने और इंडस्ट्री बंद करने की मांग रखी गई है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया था कि प्रदूषण से निपटने का प्लान बनाएं। इसके लिए उसने NCR राज्यों के साथ मीटिंग करने केआदेश दिए थे। कोर्ट ने ही NCR में वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी थी।