हाथरस गैंगरेप पीड़िता के पिता बोले, 'कोई और न झेले वो दर्द जो मेरी बेटी ने झेला'

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत से गमजदा पिता और उनका परिवार गम, बेबसी और लाचारी में डूबा हुआ है। पीड़िता के पिता ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था अच्छी होती तो वो लोग इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाते। हादसे को बयां करते हुए चाचा बिफरकर रोने लगे, कहा, 'हमारी बच्ची की गर्दन तोड़ दी, कमर तोड़ दी, जीभ काट दी, इससे बड़ा कृत्य और क्या होगा? आंसू पोंछते हुए पिता ने कहा कि हमें न्याय चाहिए, जो दर्द मेरी बेटी ने झेला है वह कोई और बेटी न झेले, ऐसे लोगों को फांसी हो, यही हमारी एकमात्र इच्छा है।

/ Updated: Sep 30 2020, 12:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत से गमजदा पिता और उनका परिवार गम, बेबसी और लाचारी में डूबा हुआ है। पीड़िता के पिता ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था अच्छी होती तो वो लोग इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाते। हादसे को बयां करते हुए चाचा बिफरकर रोने लगे, कहा, 'हमारी बच्ची की गर्दन तोड़ दी, कमर तोड़ दी, जीभ काट दी, इससे बड़ा कृत्य और क्या होगा? आंसू पोंछते हुए पिता ने कहा कि हमें न्याय चाहिए, जो दर्द मेरी बेटी ने झेला है वह कोई और बेटी न झेले, ऐसे लोगों को फांसी हो, यही हमारी एकमात्र इच्छा है।