किसानों के लिए भारतीय रेल लेकर आई है गुड न्यूज, अब सीमापार से होगी इनकम

भारतीय रेलवे ने पहली बार देश की सीमाओं के पार सामान भेजने के लिए पार्सल ट्रेन का इस्तेमाल किया है । रेलवे ने आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के रेड्डीपेलम से सूखी मिर्च लेकर एक स्पेशल पार्सल ट्रेन को बांग्लादेश के बीनापोल भेजा। विशेष पार्सल एक्सप्रेस  द्वारा कुल 384 टन सूखी मिर्च विदेश भेजी गई। पहले किसान और व्यापारी सड़क के रास्ते कम मात्रा में मिर्च को बांग्लादेश भेजा करते थे और इस पर प्रति टन 7000 रुपये की लागत आती थी लेकिन अब पार्सल ट्रेन से मिर्च भेजने का खर्चा प्रति टन 4608 है जो की किसान और व्यापारी दोनों के लिए काफी लाभदायक है। 

/ Updated: Jul 13 2020, 01:57 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भारतीय रेलवे ने पहली बार देश की सीमाओं के पार सामान भेजने के लिए पार्सल ट्रेन का इस्तेमाल किया है । रेलवे ने आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के रेड्डीपेलम से सूखी मिर्च लेकर एक स्पेशल पार्सल ट्रेन को बांग्लादेश के बीनापोल भेजा। विशेष पार्सल एक्सप्रेस  द्वारा कुल 384 टन सूखी मिर्च विदेश भेजी गई। पहले किसान और व्यापारी सड़क के रास्ते कम मात्रा में मिर्च को बांग्लादेश भेजा करते थे और इस पर प्रति टन 7000 रुपये की लागत आती थी लेकिन अब पार्सल ट्रेन से मिर्च भेजने का खर्चा प्रति टन 4608 है जो की किसान और व्यापारी दोनों के लिए काफी लाभदायक है।