VIDEO: मेरे भीतर का दर्द है... कहां कहूंगा, जब नारियों के अपमान पर भावुक हुए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने हर वर्ग का जिक्र किया लेकिन नारियों के गौरव की बात करते हुए पीएम भावुक हो गए। उन्होंने लालकिले की प्राचीर से देशवासियों से कहा क्या हम नारियों के अपमानजनक शब्दों से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं
वीडियो डेस्क। पीएम मोदी ने देश को लालकिले की प्राचीर से संबोधित किया। पीएम ने हर वर्ग का जिक्र किया। बड़े बुजुर्ग, बच्चों औऱ युवाओं का लेकिन नारियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि मैं एक पीड़ा जाहिर करना चाहता हूं। उन्होंने हा कि ये लालकिले का विषय नहीं हो सकता लेकिन मेरे भीरत जो दर्द है उसे मैं अपने देशवासियों से नहीं कहूंगा तो किसे कहूंगा। उन्होंने कहा कि किसी न किसी कारण से हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आई है, हमारी बोल चाल, हमारे शब्दों में हम नारी का अपमान करते हैं। क्या हम स्वभाव से, संस्कार से रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं। पीएम मोदी इस बात को कहते कहते भावुक भी हो गए।