अमेरिकी वायुसेना में भर्ती हुई भारत की बेटी, देश का नाम किया रोशन
राजस्थान के छोटे से गांव की बेटी का चयन अमेरिकी वायुसेना में हुआ तो खबर सुनते ही गांव के लोगों का सीना गर्व से फूल गया। जिस बेटी का चयन वायुसेना में हुआ है उसका नाम प्रज्ञा शेखावत है और भाई सुवीर शेखावत पहले से ही अमेरिकी वायुसेना में है। राजस्थान का एक जिला है झुंझुनूं जहां से सबसे अधिक फौजी निकलते हैं। वहीं एक गांव है जखाल, यहां के परिवार के बेटी ने कमाल कर दिया। जखाल की प्रज्ञा शेखावत ने कामयाबी की ऊंची उड़ान भरी है। गांव में रहने वाले प्रज्ञा के चाचा ने बताया कि प्रज्ञा को सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में 19 सितंबर 2020 को कमीशन मिला है।
राजस्थान के छोटे से गांव की बेटी का चयन अमेरिकी वायुसेना में हुआ तो खबर सुनते ही गांव के लोगों का सीना गर्व से फूल गया। जिस बेटी का चयन वायुसेना में हुआ है उसका नाम प्रज्ञा शेखावत है और भाई सुवीर शेखावत पहले से ही अमेरिकी वायुसेना में है। राजस्थान का एक जिला है झुंझुनूं जहां से सबसे अधिक फौजी निकलते हैं। वहीं एक गांव है जखाल, यहां के परिवार के बेटी ने कमाल कर दिया। जखाल की प्रज्ञा शेखावत ने कामयाबी की ऊंची उड़ान भरी है। गांव में रहने वाले प्रज्ञा के चाचा ने बताया कि प्रज्ञा को सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में 19 सितंबर 2020 को कमीशन मिला है।