मार्च में क्यों पड़ रही है झुलसाने वाली गर्मी, सुनिए क्या बोले BHU के मौसम विभाग के प्रोफेसर
मई-जून महीने की गर्मी तो परेशान करने वाली होती है लेकिन मार्च महीने में ही शरीर झुलसाने वाली गर्मी लोगों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है। वाराणसी में इन दिनों तापमान बेहद गर्म है। मौसम के इस तेवर से विशेषज्ञ भी हैरान हैं।
वीडियो डेस्क। वाराणसी में गर्मी का पारा हाई हैं । मार्च के महीने में ही तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। सूर्य मार्च में ही लोगों को अप्रैल और मई की गर्मी का अहसास करा रहा है। वाराणसी में धूप के की वजह से सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा देखने को मिल रहा है। तीखी धूप के कारण बिना जरूरत लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं। मौसम विज्ञानी की मानें तो मार्च के महीने में इस बार तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। बीएचयू मौसम विभाग के प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मार्च के महीने में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। आम तौर पर मार्च के महीने में 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है लेकिन इस बार तापमान 2 में 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। ऐसा अनुमान है कि मार्च के अंत तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचे।