यहां शुरु हुई देश की पहली पालकी सेवा... कंधे पर रखकर गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

वीडियो डेस्क। भारत-भूटान सीमा पर हिमालय पर्वत क्षेत्र के कालचीनी बोक्सा क्षेत्र में पालकी एम्बुलेंस सेवा शुरू हो गई है। यह स्थान उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के अंतर्गत आता है। बोक्सा अब आरक्षित वन क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है और यह एक पूर्ण पहाड़ी क्षेत्र है। ऐसे में पूरी बोक्सा वैली में वाहन सेवा ठप हो गई है। 

/ Updated: Jan 20 2022, 09:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारत-भूटान सीमा पर हिमालय पर्वत क्षेत्र के कालचीनी बोक्सा क्षेत्र में पालकी एम्बुलेंस सेवा शुरू हो गई है। यह स्थान उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के अंतर्गत आता है। बोक्सा अब आरक्षित वन क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है और यह एक पूर्ण पहाड़ी क्षेत्र है। ऐसे में पूरी बोक्सा वैली में वाहन सेवा ठप हो गई है। इसलिए लोगों को जीरो पॉइंट तक पहुंचने के लिए पहाड़ से होकर गुजरना पड़ता है। हाल ही में जिला प्रशासन ने फैमिली पैनिंग पैलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मदद से गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने के लिए जीरो पॉइंट तक लाने के लिए पालकी सेवा शुरू की है। यह पहल देश में अपनी तरह की पहली है। 18 जनवरी को एक महिला का नाम पाशालुंग दुक्पा है जिसे गंभीर प्रसव पीड़ा के लिए पालकी एम्बुलेंस की मदद से जीरो पॉइंट पर ले जाया गया था। पाशालुंग गांव समुद्र तल से 2600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जिसका नाम दरगांव है। जीरो पॉइंट से पाशालुंग को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया था। आज उन्होंने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। फैमिली पलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कालचीनी शाखा के महाप्रबंधक तुषार चक्रवर्ती कहते हैं, यह एक बेहतरीन पहल है और देश में अपनी तरह की पहली, मोर पालकी एम्बुलेंस निकट भविष्य में इस पर्वतीय क्षेत्र में पेश की जाएगी।