
AIIA President ने मांगी कार्रवाई! Devkinandan Thakur पर SRK विवाद
नई दिल्ली, 02 जनवरी 2026: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना सजिद राशिदी ने देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।यह विवाद शाहरुख खान के को-ओन्ड KKR टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी की शामिल होने के बाद शुरू हुआ।मौलाना ने कहा कि ठाकुर के बयान असंवेदनशील हैं और ऐसे मामलों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।