7 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद, MCD ने 7 जनवरी, 2025 की सुबह दिल्ली के रामलीला मैदान के पास, तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आस-पास अतिक्रमण वाली जगह पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। तोड़फोड़ के दौरान, कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी करके गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की। यह जानकारी सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, मधुर वर्मा ने दी। उन्होंने आगे बताया कि हालात को तुरंत और कम से कम बल का इस्तेमाल करके कंट्रोल में लाया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि स्थिति बिगड़े बिना सामान्य हो जाए। वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वेनेजुएला की अंतरिम अथॉरिटी अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल हाई-क्वालिटी, बैन वाला तेल सौंपेंगी। यह तेल मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा और उस पैसे को मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर, कंट्रोल करूंगा।"