
अयोध्या राम मंदिर धर्म ध्वजारोहण को लेकर पाकिस्तान को क्यों लगी मिर्ची?
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हाल में ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को किए गए धर्म ध्वजारोहण का विरोध किया। यह विरोध यह बोलते हुए किया कि जहां पर पहले बाबरी मस्जिद थी वहां पर राम मंदिर का ध्वजारोहण करना एक संवेदनशील मामला है, भारत में मुसलमानों के प्रति भेदभाव और असुरक्षा बढ़ रही है। इसी के साथ इस मामले को पूरी दुनिया के सामने उठाने की धमकी भी दी गई। वहीं पाकिस्तान की इस बात का पुरजोर विरोध भारत के विदेश मंत्रालय के द्वारा किया गया। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को पाखंडी, ढोंगी करार दिया है। इस मामले का विश्लेषण विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा किया गया।