राम को 14 साल का वनवास देने के बाद दशरथ बने कलाकार ने सचमुच त्याग दिए प्राण
राजस्थान के झुंझनूं में रामलीला के दौरान दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हैरान करने वाला संयोग देखिए, कलाकार की मौत राम के वन जाने वाले सीन के दौरान ही हुई। बताते हैं कि 30 साल पहले इनके भाई भी यही सीन निभाते वक्त चल बसे थे।
झुंझनूं. रामायण में आपने पढ़ा होगा कि भगवान राम को 14 साल का वनवास देने के बाद पिता दशरथ ने सदमे में अपने प्राण त्याग दिए थे। यहां कंकड़ेऊ कलां में चल रही रामलीला के दौरान सचमुच में दशरथ बने कलाकार की मौत हो गई। राजा दशरथ का किरदार कुंदन मल निभा रहे थे। वे राम के वनवास जाते वक्त प्राण त्यागने का अभिनय कर रहे थे। काफी देर तक जब वे नहीं उठे, तब लोगों ने उन्हें हिलाया-डुलाया। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। संयोग देखिए, कुछ साल पहले कुंदनमल के भाई की मौत भी यही किरदार निभाते हुए ठीक ऐसे ही हुई थी। 65 साल के कुंदनमल चूरू के रहने वाले थे। वे 20 सालों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभाते आ रहे थे। हैरानी की बता है उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। आशंका है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। कुंदन के भाई जगदीश भी दशरथ का किरदार निभाते थे। 30 साल रामलीला के मंच पर ही दशरथ का किरदार निभाते हुए उनकी भी मौत हो गई थी।