3 बच्चों की मां को दादी चाची ने दी खौफनाक सजा, प्राइवेट पार्ट में डाली बीयर की बोतल, लगाई आग

वीडियो डेस्क। नागौर जिले की कुचेरा थाने में रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया। जहां महिला के देवर व उसके ससुराल वालों ने अवैध संबंधों के शक पर विवाहिता को पीटा फिर गुप्तांगों में केरोसिन डालकर जला डाला। दुष्टता यहीं नहीं रुकी इसके बाद है गुप्तांग में आरोपियों ने बीयर की खाली बोतले भी डाल दी। वहीं बीते 3 दिनों से नागौर के जेएनआर अस्पताल में भर्ती महिला की तबीयत में सुधार नहीं होने पर है उसको जोधपुर रेफर किया गया।

/ Updated: Jun 27 2020, 02:38 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन के साथ है यह जघन्य कृत्य अवैध संबंधों के शक पर किया गया। आरोपियों ने लोहे के तार से उसके हाथ पैर बांध दिए। और आधे मुंह जमीन में पटकते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद गर्म सरिया से जगह-जगह महिला को दागा गया। दर्द और जलन से महिला चिल्लाई तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया। इस दर्द से जब महिला अचेत हो गई तो आरोपियों ने उस को मरा समझ लिया और  झोपडी में कपडें पहनाकर छोड़ कर चले गए। जब महिला को होश आया तो आरोपियों ने उसको कहीं जाने नहीं दिया। बार-बार महिला ने मिन्नतें की कि वह वारदात के बारे में किसी को नहीं बताएगी लेकिन किसी ने नहीं सुनी। 

आरोपियों ने जमीदार की झोपड़ी में महिला को पटक दिया और वही उसका उपचार करते रहे। इसी बीच 21 जून को महिला के भाई को सूचना लगी तो वह अपने परिवार के साथ है वहां पहुंचा । जब वह अपनी बहन को अपने साथ ले जाने लगा तो आरोपियों ने महिला को जाने नहीं दिया। फिर ग्रामीणों के सहयोग से महिला को अपने साथ ले गया। वही पीड़िता के भाई का कहना है कि उसकी बहन के साथ पहले भी आरोपियों की ओर से कई बार मारपीट की जा चुकी है ।