रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन को लेकर दो बाघों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन पर अपने वर्चस्व को लेकर दो बाघों में खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है। विशेषज्ञ की मानें, तो दोनों बाघ युवा हैं, इसलिए यह लड़ाई अभी खत्म नहीं मानी जा सकती है।
 

/ Updated: Oct 16 2019, 03:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघिन से मैटिंग को लेकर दो बाघों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है। बाघ अकसर इलाके(टेरेटरी) को लेकर भिड़ जाते हैं। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि दोनों बाघों की उम्र 9 साल है। दोनों जोशीले हैं, लिहाजा वे फिर लड़ेंगे। वन विभाग अलर्ट है। वो लगातार नजर बनाए हुए है। सोमवार सुबह बाघ टी-57 और 58 बाघिन नूर टी-39 को लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। जहां दोनों बाघों के बीच लड़ाई हुई, वो एरिया यानी जोन-6 बाघ टी-57 की टेरेटरी माना जाता है। यह सोलेश्वर मंदिर के करीब है। बाघ टी-58 बाघिन के लिए अपना इलाका जोन-7 और 8 छोड़कर टी-57 के इलाके में घुस आया था। बस फिर क्या था, दोनों भिड़ गए। उल्लेखनीय है कि 1700 वर्ग किमी एरिया में फैले इस नेशनल पार्क में  62 बाघ और बाघिन हैं।