अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को किया नेस्तनाबूत, हिंदू संगठनों ने बताई इसके पीछे की वजह

वीडियो डेस्क। अलवर के राजगढ़ में मास्टर प्लान के तहत ढाई सौ से 300 साल पुराने तीन मंदिरों को ध्वस्त किया गया है। हिंदू संगठनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ध्वस्तीकरण ड्राइव में देवी देवताओं की मूर्तियां खण्डित होने से लोग नाराज और परेशान हैं। 

/ Updated: Apr 22 2022, 03:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अलवर के राजगढ़ में मास्टर प्लान के तहत ढाई सौ से 300 साल पुराने तीन मंदिरों को ध्वस्त किया गया है। हिंदू संगठनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ध्वस्तीकरण ड्राइव में देवी देवताओं की मूर्तियां खण्डित होने से लोग नाराज और परेशान हैं। इसके विरोध में लामबंद हुए लोगों को पुलिस ने बलपूर्वक साइट से हटाया। मंदिरों का ध्वस्तीकरण अभियान चर्चा का विषय बन गया है।  हिंदू संगठनों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा, एसडीएम केशव कुमार मीणा और नगर पालिका के ईओ बनवारी लाल मीणा पर साजिश का आरोप लगाया है। उनका मत है कि ऐसी ड्राइव दंगा भड़काने के लिए चलाई जा रही है। लोगों का कहना है कि उन्होंने राजगढ़ थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं की है। राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस पूरा मामला दबाने में लगी है।