एक साथ बिछ गईं पूरे परिवार की लाशें, 8 लोगों की दर्दनाक मौत... रोने के लिए भी नहीं बचा कोई

वीडियो डेस्क। राजस्थान के बाडमेर में शादी की खुशियों के बाद छाया भयंकर मातम। एक साथ खत्म हो गया पूरा परिवार। पीछे रोने वाला भी कोई नहीं बचा। बाडमेर से शादी से अपने गांव सांचोर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। हंसता खेलता परिवार एक साथ चला गया। जीप और ट्रेलर के बीच ऐसी भिडंत हुई की 8 लोगों की मौत हो गई। 

/ Updated: Jun 07 2022, 10:36 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के बाडमेर में शादी की खुशियों के बाद छाया भयंकर मातम। एक साथ खत्म हो गया पूरा परिवार। पीछे रोने वाला भी कोई नहीं बचा। बाडमेर से शादी से अपने गांव सांचोर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। हंसता खेलता परिवार एक साथ चला गया। जीप और ट्रेलर के बीच ऐसी भिडंत हुई की 8 लोगों की मौत हो गई। गाड़ी चकनाचूर हो गई। ट्रेलर तक आगे से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेलर जैसा इतना भारी वाहन भी पलट गया। हादसे के बाद शवों के पास रोने वाला तक कोई नहीं बचा। बाड़मेर के गुढामलानी क्षेत्र में स्थित मेगा हाइवे पर बांटा ग्राम सरहद के पास सोमवार देर रात यह भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच पडताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि पूनाराम, प्रकाश, मनीष, प्रिंस, भागीरथ, नैनाराम, बुद्धराम समेत आठ लोगों की मौत हो गई। छह ने मौके पर ही और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 

Read More