जोधपुर में भयंकर बारिश...पटरी के नीचे सब बह गया, हवा में लटक गई रेलवे लाइन, देखें Video

मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर में पिछले 78 सालों में इतनी बारिश नहीं हुई जितनी बारिश पिछले 3 दिन में हो चुकी है। आगामी 2 दिन तक भी जोधपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। जिले के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है।

/ Updated: Jul 27 2022, 03:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जोधपुर में रविवार रात से बारिश जारी है।  लगभग पूरे शहर में ही बारिश से अब लोग आफत में आ गए हैं।  मंगलवार शाम से देर रात तक ही 4 बच्चों समते 6 लोगों की जान चली गई है। इन सबके बीच अब जोधपुर में यातायात को लेकर जो खबर है वह बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल जोधपुर के लोहावट जैताणा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रेल लाइन के नीचे से मिट्टी बह गई। हालात यह हो गए कि रेलवे की पटरी  हवा में झूल लग गई है।  इस बारे में रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई है तो रेलवे के अफसरों ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की है। लगातार बारिश के कारण जोधपुर से होकर गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया था और उनका रूट बदला था।  इस बीच अब रेलवे में परियों के हवा में तैरने के कारण रेलवे को और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।