राजस्थान के रेगिस्तान में बाढ़: इतने बरसे मेघ कि तोड़नी पड़ी सड़क, लोग बोले- ऐसा लगा जैसे टापू पर हों
फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में आज और कल बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 29 जुलाई से मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरी क्षेत्र में चली जाएगी। जिसके कारण प्रदेश में बारिश भी कम होगी। अगस्त में फिर से बरसेंगे मेघ
वीडियो डेस्क। राजस्थान में इस साल मानसून पूरी तरह से मेहरबान हो चुका है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जुलाई के महीने से ही बारिश की शुरुआत हो चुकी है। वह इस बार बाड़मेर जैसलमेर और जोधपुर जैसे जिलों में भी जहां गर्मी के मौसम में रेत तपती है। वहां लगातार हो रही बारिश के चलते अब बाढ़ के हालात हो चुके हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते अब कई गांवों में भारी जलभराव हो चुका है। जिसके चलते अब पानी निकालने के लिए सड़क को भी तोड़नी पड़ रही है।
जैसलमेर जिले के रामगढ़ में पिछले करीब तीन-चार दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते हैं गांव में कई फीट पानी भर गया। पर्याप्त जल निकासी के साधन ना होने के कारण पानी गांव की आबादी की तरफ पहुंचने लगा दोपहर करीब 1:00 बजे के लगभग सड़क को तोड़ा गया। जिसके बाद अब तक हजारों लीटर पानी निकाला जा चुका है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में आज और कल बारिश का दौर जारी रहेगा।