देख लीजिए कैसे होते हैं ग्रीन पटाखे? ना तेज आवाज, ना धुआं ना निकलेगी जहरीली गैस
जयपुर शहर के दुकानदारों के अनुसार ग्रीन पटाखों में सिर्फ दो तरह के बम, चार से पांच तरह की फुलझड़ी ,सात रंग के अनार और चकरी ही हैं। इन पटाखों की कीमत 200 से लेकर 1200 रुपये तक रखी गई है
जयपुर। राजस्थान समेत देशभर में ग्रीन पटाखों के जरिए दिवाली मनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्यों की सरकार लगातार प्रयासरत है, हालांकि इन प्रयासों का कोई फायदा नहीं मिल सका है। लेकिन इस बार पहली दफा राजस्थान में ग्रीन पटाखे लांच हुए हैं। जयपुर शहर में सिर्फ 20 से 25 बड़ी दुकानों पर ही यह पटाखे उपलब्ध हैं। इनकी कीमत सामान्य पटाखों से दोगुनी है और इनमें क्वालिटी वैरायटी अन्य पठाकों की तुलना में कम है । जयपुर शहर के दुकानदारों के अनुसार ग्रीन पटाखों में सिर्फ दो तरह के बम, चार से पांच तरह की फुलझड़ी ,सात रंग के अनार और चकरी ही हैं। इन पटाखों में 10 बम का पैकेट करीब ₹300, 20 नग चकरी का पैकेट करीब ₹500, सात रंग की 10 अनार का पैकेट करीब ₹400 और फुलझड़ी के अलग-अलग रंग के पैकेट ₹200 से 1200 ₹ तक है । दुकानदारों का कहना है की पहली बार यह स्टॉक रखा गया है। सभी पटाखों पर ग्रीन पटाखे लिखा हुआ है । अन्य पटाखों की तुलना में इनकी बिक्री कम है लेकिन लोगों में ग्रीन पटाखे चलाने को लेकर रुझान है । अगर इनके दाम कुछ कम कर दिए जाएं और सामान्य पटाखे धीरे-धीरे हटा दिए जाए तो आने वाले 5 से 7 सालों में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचने का टारगेट पूरा हो सकता है।