Video: एक्सप्लोसिव बिजनेसमैन के घर दिवाली से पहले नौकर का बड़ा कांड, घर में बेहोश मां और चीखती बेटी

कचहरी रोड निवासी एक्सप्लोसिव बिजनेसमैन अनिल जिंदल ने एक महीने पहले कृष्णा नाम के नौकर को काम पर रखा था। नौकर ने अपने दो और साथियों को बुलाकर घर में चोरी की। घटना राजस्थान के अजमेर की है। घरवालों के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ

/ Updated: Sep 22 2022, 01:15 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में कचहरी रोड निवासी  एक्सप्लोसिव बिजनेसमैन के नौकर ने दिवाली से पहले घर में बड़ा धमाका कर दिया। बिजनेसमैन व उसकी मां को नशीला खाना खिलाकर वह लाखों के गहने व नगदी बटोरकर साथियों सहित फरार हो गया। बिजनैसमेन की बेटी घर आई तो उसे भी दबोचने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बिजनेसमैन के घर से निकलने पर दो साथियों के साथ की लूट
जानकारी के अनुसार कचहरी रोड निवासी एक्सप्लोसिव बिजनेसमैन अनिल जिंदल ने एक महीने पहले कृष्णा नाम के नौकर को काम पर रखा था। बुधवार रात को अनिल मां गुणवंती के साथ उसके हाथ का दूध दलिया खाकर किसी काम से शास्त्री नगर स्थित होटल चला गया। जिसे उसकी बेटी खुशी छोडऩे गई थी। पीछे से मां गुणवंती अकेली रह गई।  दूध- दलिये में नशीला पदार्थ होने की वजह से वह कुछ देर में बेहोश हो गई। पीछे से कृष्णा ने अपने दो साथियों को घर में बुलाकर जिंदल के कमरे की आलमारियों को तोड़ते हुए उसमें रखे सामान को बटोरना शुरू कर दिया। इसी बीच अनिल की बेटी वापस लौटी तो तीनों दूसरे रास्ते से फरार हो गए। 

बेटी पहुंची तो उसका भी किया पीछा, बेहोश हुआ पिता
जानकारी के अनुसार जब पिता अनिल को छोड़कर बेटी खुशी वापस लौटी तो मुख्य दरवाजे से ऊपर पहुंचने पर उसे ऊपर का दरवाजा बंद मिला। इस पर उसने बेल बजाई। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो खुशी को संदेह हुआ। वह गेट बंद कर नीचे आई तो उसे तीनों बदमाश भागते दिखे। जिन्हें देख घबराई खुशी पड़ोसी के घर भागी। इस पर कृष्णा ने उसका पीछा भी किया, लेकिन जोर से चिल्लाने पर पड़ोसी बाहर आ गए। जिन्हें देखकर कृष्णा साथियों सहित वहां से फरार हो गए। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पिता को दी, जो मौके पर पहुंचे तो हालात देखकर बेहोश हो गए। बाद में खुशी ने जयपुर में मौजूद अपनी मां अरुणा को घटना के बारे में बताया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस, थाना प्रभारी सुधीर शर्मा, सीओ छवी शर्मा और स्पेशल टीम के अलावा एडिशनल एसपी विकास सांगवान भी मौके पर पहुंचे। बाद में  अनिल व उसकी मां दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है कि कृष्णा ने गुणवंती के साथ दूध व दलिया  होटल जाने से पहले अनिल को भी खिलाया था।