टोलकर्मी ने MLA से पैसे मांगे तो मिला थप्पड़, घंटों तक चला विवाद...CCTV में कैद हुई पूरी घटना
कार रोकने के दौरान टोल कर्मी ने विधायक के ड्राइवर से टोल का पैसा मांगा इस बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद के दौरान एमएलए के गाड़ी चालक ने गाड़ी को टोल की लाइन पर ही रोक दिया और फिर मैनेजर को बुलाया
वीडियो डेस्क। अलवर से जयपुर आते समय शनिवार दोपहर एक एमएलए ने अपनी एमएलए गिरी झाड़ी। एमएलए के ड्राइवर ने टोल क्रॉस करने के दौरान टोल कर्मी के चांटा जड़ दिया। घटना शनिवार दोपहर की है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में चाटा मारता हुआ चालक दिख रहा है। उसके बावजूद भी एमएलए ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत डीजीपी को कर दी है। घटना जयपुर ग्रामीण में स्थित मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे नेका वाला टोल प्लाजा की है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक संजय शर्मा आज जयपुर में होने वाली भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए कल ही जयपुर आ गए थे । शनिवार दोपहर बाद नेकावाला टोल से गुजरने के दौरान टोल पर विधायक की कार रुक गई। कार रोकने के दौरान टोल कर्मी ने विधायक के ड्राइवर से टोल का पैसा मांगा इस बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद के दौरान एमएलए के गाड़ी चालक ने गाड़ी को टोल की लाइन पर ही रोक दिया और फिर मैनेजर को बुलाने की बात कही। इस बीच और टोल कर्मी भी वहां आ गए कुछ देर बाद ही मैनेजर विजय दान भी वहां आ पहुंचे।
किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो रायसर थाना पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। कुछ देर बाद मैनेजर ने हाथ जोड़कर एमएलए से माफी मांगी और उसके बाद गाड़ी को वहां से हटाने की रिक्वेस्ट की।15 से 20 मिनट चले इस घटनाक्रम के बाद एमएलए के ड्राइवर ने वहां से गाड़ी हटाई। बाद में पुलिस ने भी एमएलए के कहने पर वहां मौजूद कुछ कार्मिकों को हिरासत में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कौन किस पर भारी पड़ रहा है ।