दिवाली की रात में दो लड़कों का कारनामा, 30 रु.देकर सेकंड में उड़ा दी नोटों की गड्‌डी

दीवाली की रात दो लुटेरों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने 30 रुपए का प्रट्रोल भरवाकर सेल्समैन से नोटो की गड्डी लेकर भाग गए। बदमाशों की यह हरकत ट्रैंक पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो हो गई।

Share this Video

सीकर (राजस्थान). दीवाली की रात दो लुटेरों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया। जहां एक बाइक पर दो आरोपी रात 12 बजे के बाद एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आए हुए थे। उन्होंने पहले अपनी गाड़ी में 30 रुपए का पेट्रोल डलवाया फिर उन्होंने सेल्समैन को एक 100 रुपए का नोट दिया। जैसे ही कर्मचारी ने अपनी जेब से रुपए वापस देने के लिए निकाले, इतने में वह एक युवक नोटों की गड्‌डी छीनकर भाग गया। फिर दूसरे ने भी बाइक भगा दी।
यह घटना 27 अक्टूबर की रात 12:25 बजे हुई है। आरोपियों की यह हरकत ट्रैंक पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। 

Related Video