WhatsApp से लाख गुना बेहतर है Signal AAP, जमकर हो रहा डाउनलोड... जानें क्यों है सबसे बेस्ट?

वीडियो डेस्क। अगर आपने वाट्सअप की शर्त मानी तभी आप 8 फरवरी के बाद अपना एकाउंट यूज कर पाएंगे। ये बात तो आपको पता चल ही गई होगी। आपके वॉट्सअप आने वाली टर्म एंड कंडीशन ने आपको बता दिया होगा कि आखिर अब वॉट्सअप क्या चाहता है।

/ Updated: Jan 11 2021, 07:48 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अगर आपने वाट्सअप की शर्त मानी तभी आप 8 फरवरी के बाद अपना एकाउंट यूज कर पाएंगे। ये बात तो आपको पता चल ही गई होगी। आपके वॉट्सअप आने वाली टर्म एंड कंडीशन ने आपको बता दिया होगा कि आखिर अब वॉट्सअप क्या चाहता है। वाट्सअप की इन शर्तों के बाद यूजर्स निराश है जाहिर सी बात है कि कोई भी नहीं चाहेगा कि किसी का भी डेटा पब्लिक प्लेटफोर्म पर दिखाई दे। ऐसे में इस कश्मकस के बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्‍क ने वॉट्सअप की जगह एक नए एप की सलाह दी है। जिसका नाम है सिग्नल एप। सिग्नल एप बड़ी तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है। ये एप व्हाट्सएप को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गया है। लेकिन जहां व्हाट्सएप ने सभी को निराश कर दिया है ऐसे में क्या सिग्नन एप एक भरोसे के लायक है।  क्या इसे व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। सबसे पहले समझिए क्या है सिग्नन एप फिर आपको इसके फीचर के बारे में भी बताएंगे।