वाराणसी में सभी विधानसभा सीटों पर BJP आगे, होली और दिवाली का जश्न एक साथ मना रहे कार्यकर्ता
बीजेपी की जीत को लेकर जश्न शुरू हो गया। लोग रंग खेल रहे हैं। बनारस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर होली और दीवाली एक साथ मनाई जा रही है। बात करें रुझानों की तो बीजेपी बहुमत की सरकार बना रही है। वहीं, समाजवादी दूसरे नंबर पर है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में लगातार बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं अगर वाराणसी की बात करें तो वहां कि सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी की जीत को लेकर जश्न शुरू हो गया। लोग रंग खेल रहे हैं। बनारस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर होली और दीवाली एक साथ मनाई जा रही है। बात करें रुझानों की तो बीजेपी बहुमत की सरकार बना रही है। वहीं, समाजवादी दूसरे नंबर पर है।
आपको बता दें कि मौजूदा स्थिति में भारतीय जनता पार्टी बनारस के आठों विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में मतगणना स्थल के बाहर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने विगत कार्यकाल में कार्य किया है उसी के दम पर आज हम सरकार बना रहे हैं। वहीं, कुछ युवाओं ने कहा कि इस बार हम बुलडोजर बाबा को ला रहे हैं।