पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने डाला वोट, पोलिंग बूथ की प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर उठाया सवाल

वाराणसी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करने नहीं आए हैं, पहले मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जाती थीं। भीड़ न होने का कारण यह है कि इस बार उन्होंने उचित व्यवस्था नहीं की है। 

/ Updated: Mar 07 2022, 01:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करने नहीं आए हैं, पहले मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जाती थीं। भीड़ न होने का कारण यह है कि इस बार उन्होंने उचित व्यवस्था नहीं की है। लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। अजय राय ने कहा कि इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलेगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें चरण के मतदान में पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई जगह पर ईवीएम में खराबी आई। इनमें भी सर्वाधिक संख्या शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में है। सुबह सात बजे से शुरू मतदान प्रक्रिया के दौरान दस बजे तक वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। निर्वाचन कार्यालय ने इसके बाद दूसरी मशीन लगाकर सभी जगह मतदान प्रक्रिया शुरू कराई।