औरैया पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, कुल 5 लोग गिरफ्तार 

यूपी के औरैया जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई। इस बीच दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

/ Updated: Dec 01 2022, 12:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया जनपद में बीते 7 दिन पूर्व मिले लावारिस ट्रक के मामले में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और कुल 5 लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। 

जानकारी दी गई कि 20 अक्टूबर को जनपद झांसी के मऊरानीपुर से मूंगफली लेकर गुजरात जा रहा ट्रक शिवपुरी से गायब हुआ था। 23 अक्टूबर को यह ट्रक औरैया के बेला थाना अंतर्गत लावारिस हालत में बरामद हुआ। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 5 लोगों को चिन्हित किया। बेला थाना के पुरवासुजान के जंगलों में छुपे मूंगफली से भरे बोरों को बेचने के लिए इन सभी बदमाशों के आने की सूचना पुलिस टीम को मिली। इस बीच बदमाशों ने वहां आकर पुलिस टीम को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली और 3 अन्य बदमाश भी गिरफ्तार किए गए। जनपद के बेला थाना अंतर्गत पुरवासुजान से यह मामला सामने आया।