इटावा: रेलवे ट्रेक पर रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने आया बाइक सवार, घबराकर युवक मौके से हुआ फरार
यूपी के इटावा जनपद में एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार आ रही ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। युवक तेज रफ्तार ट्रेन आती देख घबराकर बाइक रेलवे ट्रेक पर छोड़कर फरार हो गया।
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। दरअसल रामनगर इलाके मे रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक बाइक के साथ खड़ा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही झारखंड स्वर्ण ट्रेन को आता देख युवक घबरा गया और बाइक को छोड़कर मौके से भाग गया। ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक के कुछ पार्टस ट्रेन के इंजन में फंस गए जिसकी वजह से ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। समय रहते ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। रेलवे प्रशासन को मामले की सूचना दी गई। वहीं मौके पर आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई। काफी कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रेन के इंजन में फंसे बाइक के पार्ट्स को बाहर निकाला गया। ट्रेन करीब आधे घंटे तक इटावा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही और उसके बाद आगे के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद ट्रेन के इंजन में फंसे बाइक के पार्ट्स को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही बाइक चालक को हिरासत में लेकर उसके किलाप कानूनी कार्रवाई की जाएगी।