नशे की हालत में कलयुगी पिता बना हैवान, मासूम को जमीन पर पटककर उतारा मौत के घाट

 उन्नाव की इस इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया। नशे की लती युवक ने नशे की हालत में पत्नी को पीट रहा था , खुद की जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी तो नशेड़ी पिता ने 6 माह की दुधमुंही बच्ची को जमीन पर पटककर जान ले ली। 

Share this Video

उन्नाव: यूपी के उन्नाव की इस इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया। नशे की लती युवक ने नशे की हालत में पत्नी को पीट रहा था , खुद की जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी तो नशेड़ी पिता ने 6 माह की दुधमुंही बच्ची को जमीन पर पटककर जान ले ली। मासूम की चीत्कार सुनकर पड़ोसी दौड़े तो वहीं महिला भी घर पहुंच गई। जिगर के टुकड़े को निर्जीव शरीर देख मां को खुद को कोसते हुए रोइ जा रही है । पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है । 

मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम दहरेटा में बीती रात सुरेंद्र चौरसिया ने अपनी छह माह की मासूम बच्ची शिवांसी को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पत्नी पिंकी ने बताया सुरेंद्र आए दिन शराब पी कर मारपीट करता था । रात को भी उसने पहले मुझे मारा पीटा। बताया कि जब मारपीट से बचने के लिए कमरे से बाहर भागी तो कमरे में सो रही बच्ची को पटक के मार दिया। पिंकी ने बताया दो और बच्चे जिनका नाम यश 8 वर्ष व आयु 7 वर्ष वो भी उसी कमरे में सो रहे थे। भीड़ आने से मौके से भाग गया । पिता की करतूत को जिसने भी सुना वह हत्यारे पिता को कोसते थक नहीं रहा है । पत्नी की तहरीर पर मौरावां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है । सीओ पुरवा पंकज सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं । जल्दी गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Video