मनाली में पैराग्लाइडिंग के दौरान युवक की हालत हुई पतली, बस यूं लगा कि जिंदा नहीं उतरेगा
एडवेंचर का अपना एक मजा होता है। हालांकि कमजोर दिलवालों को लिए एडवेंचर 'खेल' कोई बच्चों का खेल नहीं। अब इन्हीं महाशय को लीजिए। यूपी के बांदा के रहने वाले ये साब मनानी घूमने गए। वहां पैराग्लाइडिंग करने लगे। लेकिन आसमां में पहुंचते ही सारा जोश ठंडा पड़ गया। फिर क्या था, वे इंस्ट्रक्टर से नीचे उतारने के लिए गिड़गिड़ाते रहे।
बांदा. आसमां में उड़ने की ख्वाहिश सबकी होती है। लेकिन यहां बात पैराग्लाइडिंग की हो रही है। एडवेंचर गेम्स कमजोर दिलवालों के लिए कितनी मुसीबत बन जाते हैं, यह वीडियो यही दिखाता है। हालांकि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसा रहा है। हुआ यूं कि यूपी के बांदा के रहने वाले विपिन साहू मनाली घूमने गए। वे टाइल्स का बिजनेस करते हैं। वहां उन्हें पैराग्लाइडिंग का शौक चढ़ा। वे पैराग्लाइडिंग के दौरान के अनुभव का एक वीडियो भी बनाना चाहते थे। इसलिए साथ में सेल्फी स्टिक भी लेकर गए। लेकिन जैसे ही विपिन आसमां में पहुंचे, उनकी हवा निकल गई। यह वीडियो 11 अगस्त का है।
ऊपर पहुंचते ही विपिन के हाथ-पांव फूल गए। उनकी आंखें बंद हो गईं। उन्होंने एक हाथ घबराकर दिल पर रखा और इंस्ट्रक्टर से नीचे उतारने के लिए गिड़गिड़ाते रहे। विपिन इतना डरे हुए थे कि उन्होंने इंस्ट्रक्टर को 500 रुपए की रिश्वत तक ऑफर कर दी। हालांकि इंस्ट्रक्टर बार-बार उन्हें डपटते हुए पैर ऊपर करने को कहता रहा। यह वीडियो उनके भाई ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि विपिन कहते हैं कि उन्हें ऊपर बहुत डर लग रहा था, लेकिन अनुभव बहुत मजेदार रहा। अब विपिन स्काई डाइविंग करने की हिम्मत कर रहे हैं।