जिला सूचना कार्यालय में महिला कर्मचारी के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट, डिप्टी डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव में अहरण वितरण अधिकारी का अतिरिक्त कार्य भार देख रहे कानपुर के उप निदेशक सूचना के खिलाफ महिला कर्मी से छेड़छाड़ का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई है और नगर मजिस्ट्रेट ने पीड़िता को कोतवाली ले जाकर तहरीर दिलवाई है।

Share this Video

उन्नाव में अहरण वितरण अधिकारी का अतिरिक्त कार्य भार देख रहे कानपुर के उप निदेशक सूचना के खिलाफ महिला कर्मी से छेड़छाड़ का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई है और नगर मजिस्ट्रेट ने पीड़िता को कोतवाली ले जाकर तहरीर दिलवाई है। इसके साथ ही डीएम में उप निदेशक सूचना के साथ रहे उन्नाव के विभागीय कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई करने को भी कहा है।

कानपुर में सुधीर कुमार उप निदेशक सूचना के पद पर तैनात हैं और उन्हें उन्नाव जनपद में आहरण वितरण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं। उनपर आरोप है कि वह उन्नाव कार्यालय में आए और विभागीय कर्मियों के साथ शराब पी। इसके बाद कार्यालय में मौजूद रहीं जिला सूचना कार्यालय की महिला कर्मी से बदनीयती से छेड़छाड़ और अभद्र हरकत की। इसकी शिकायत डीएम तक पहुंची तो उन्होंने प्राथमिक जांच कराई। प्राथमिक जांच में मामला पुष्ट होने पर डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही उप निदेशक सूचना के साथ रहे अन्य कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश दिया।

Related Video