मुरादाबाद: पीएनजी गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग, आसपास की दुकानों और मकानों को भी कराया गया खाली 

यूपी के मुरादाबाद में गैस पाइपलाइन में आग लगने का मामला सामने आया। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने मौके पर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया।

/ Updated: Oct 28 2022, 05:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: कटघर थाना इलाके में शुक्रवार को पीएनजी की पाइप लाइन में आग लगने की घटना सामने आई। इस घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस विभाग ने आसपास के घरों और दुकानों को भी खाली करवाया। इस घटना के दौरान फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ। 
मामले को लेकर बताया गया कि कटघर के करूला स्थित रहमतनगर गली नंबर तीन में एमएस पेट्रोल पंप से चंद कदम की दूरी पर नाले से आग की लपटें उठ रही थीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के साथ ही उस कंपनी से भी संपर्क साधने का प्रयास किया गया जो घरों में गैस की आपूर्ति लाइन के जरिए करती है। कंपनी से संपर्क कर सप्लाई को तत्काल बंद करवाया गया।