शराब की बोतल से सपा विधायक की गाड़ी पर हुआ हमला, लूट की बात कहकर की गई जांच की मांग

कानपुर से समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी की गाड़ी पर लखनऊ के लुलु मॉल के सामने कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान सपा विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं। सपा विधायक ने घटना को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

/ Updated: Jul 18 2022, 01:01 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी की गाड़ी पर किसी ने शराब की बोतल से हमला कर दिया है, जिससे गाड़ी के पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, गाड़ी पर विधायक का पास भी लगा हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। सुशान्त गोल्फ सिटी में सपा विधायक के भाई की ओर से दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने बताया कि हम लोग लुलु मॉल के पास आए थे। कल राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। यही बाहर हमारी गाड़ी खड़ी थी। उन्होंने बताया कि एक आदमी ने उनकी गाड़ी में लूट करने की कोशिश की। जिसको लेकर बीयर की बोतल से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया। सपा विधायक के मुताबिक, डैमेज करने और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। उनका कहना है कि गाड़ी में विधायक का पास लगा हुआ है। इसके बावजूद बोतल मार दी गई है, ये बहुत निंदनीय है। वहीं, सपा विधायक इरफान सोलंकी ने इस मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एडीसीपी साउथ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मिलेनिय पैलेस के सामने खाली गाड़ी पार्क थी। ये लोग निजी कारणों से कही गए हुए थे। उसी वक्त किसी ने देशी शराब की बोतल फेंकी है, जिससे गाड़ी के पीछे का शीशा थोड़ा सा क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके भाई रियाज ने शिकायत दी है। मामले में क्षतिग्रस्त का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई लूट या हमला नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि गाड़ी लुलु मॉल की पार्किंग में नहीं, बल्कि मिलेनियम पैलेस के सामने खड़ी थी।