देर रात अचानक बिजली के पोल में लगी आग, चपेट में आने से जलकर खाक हुई पूरी दुकान

उन्नाव में बिजली का पोल धू-धू कर जल उठा। पोल में आग लगने से जले हुए तार गल-गल कर नीचे गिरने लगे जिसकी वजह से पोल के नीचे सड़क पर रखी गुमटी चपेट में आने से जल गई। वहीं गंगाघाट पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और एक बिल्डिंग के जरिए आग बुझाने वाले सिलेंडर की सहायता से आग को बुझा दिया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । 

/ Updated: Jun 09 2022, 12:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में बिजली का पोल धू-धू कर जल उठा। पोल में आग लगने से जले हुए तार गल-गल कर नीचे गिरने लगे जिसकी वजह से पोल के नीचे सड़क पर रखी गुमटी चपेट में आने से जल गई। वहीं गंगाघाट पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और एक बिल्डिंग के जरिए आग बुझाने वाले सिलेंडर की सहायता से आग को बुझा दिया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । बताया जा रहा है की उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शुक्लागंज राजधानी मार्ग में एक बिजली के पोल में अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकानदारों मे  हड़कम्प मच गया। पोल में आग लगने से तार गल-गल कर जमीन में आग के कण गिरने लगे। जिसकी चपेट में। आने से एक गुमटी जल गई। वहीं एक साइकिल को लोगों ने डंडे की मदद से खींचकर हटा लिया। वहीं पोल में आग की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद गंगाघाट पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे। सिपाहियों ने पहले आग की स्थिति देखी। इसके बाद किसी ने सिपाही को आग बुझाने वाला सिलेंडर दे दिया। जिसके बाद सिपाही ने एक बिल्डिंग के छज्जे से फायर सिलेंडर की मदद से आग को बुझा दिया। वहीं गुमटी में लगी आग को पानी की मदद से बुझा दिया गया। आग बुझने पर लोगों ने राहत की सांस ली।