ढोल नगाड़ा बजाकर अधिकारियों को जगाने का प्रयास, बिजली कर्मचारी अनोखे प्रदर्शन के साथ कर रहे ये मांग
यूपी के जिले काशी में बिजली कर्मचारी नुक्कड़ नाटक समेत ढोल नगाड़ा कर प्रदर्शन कर रहे है। वह अपनी मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। उनकी 15 मांगे है जिसकी वजह से प्रदर्शन जारी है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे है। शनिवार को बिजली कर्मचारियों ने ढोल नगाड़ा के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक कर अनोखा प्रदर्शन कर रहे है। इस दिन एमडी ऑफिस के बाहर कर्मचारियों ने नगाड़ा बजाकर अधिकारियों को जगाने का काम कर रहे है। शहर से लेकर गांव तक कई इलाकों में बिजली गुल रही, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे है।