इस नन्हे हाथी ने अपनी मासूमियत से जीता लोगों का दिल, वीडियो में देखें कैसे की शरारत

 पानी में खेलने का सुख बचपन बेहतर जानता है। बचपन में तो एक छोटा सा टब भी स्विमिंग पूल से कम नहीं लगता। चाहे इंसान हो या फिर बेजुबान जानवर। जब बात बच्चों की मासूमियत की आती है तो सब शरारत के मामले में एक से हो जाते हैं। अब इस नन्हे से हाथी को ही देख लीजिए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। पानी में खेलने का सुख बचपन बेहतर जानता है। बचपन में तो एक छोटा सा टब भी स्विमिंग पूल से कम नहीं लगता। चाहे इंसान हो या फिर बेजुबान जानवर। जब बात बच्चों की मासूमियत की आती है तो सब शरारत के मामले में एक से हो जाते हैं। अब इस नन्हे से हाथी को ही देख लीजिए। कैसे मजे से एक छोटे से टब में डुबकियां लगा रहा है। कभी मुंह को पानी में डालता है, तो कभी टब में ही बैठने की कोशिश करता है। उसकी इसी मासमूयित को देखकर इंटरनेट की पब्लिक खूब मुस्कुरा रही है! इस खूबसूरत वीडियो को ट्विटर यूजर @IshitaYadav ने 7 जून को शेयर किया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

Related Video