घर में छिपा बैठा था सांप, महिला ने शानदार तरीके से ऐसे कर लिया रेसक्यू
वीडियो डेस्क। सांप को देख अच्छे -अच्छे के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक बहादुर महिला का वीडियो सामने आया है जिसने सांप का गजब तरीके से रेस्क्यू किया। महिला ने घर में छिपे सांप (Snake Rescue In A Saree) को पकड़ा लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। महिला की पहचान निर्जरा चिट्टी के रूप में हुई है। वो कर्नाटक की रहने वाली हैं और स्नेक रेस्कूयर हैं। चिट्टी को एक अलमारी के पीछे से विषैले सांप को पकड़ने के लिए एक छड़ी का उपयोग करते हुए देखा गया और फिर उसे उठा लिया गया. उन्हें यह कहते हुए भी सुना गया कि वह एक समारोह के लिए तैयार थी और आने से पहले वह साड़ी बदल नहीं सकती थीं. वह कहती हैं, 'लेकिन मुझे साड़ी की वजह से यह हैंडिल करने को नहीं हो रहा है.' उन्होंने बताया कि इस पहनावे के कारण सांप को पकड़ना काफी मुश्किल हो गया। महिला ने बड़ी ही शांति से सांप को पकड़ा और वहां खड़े लोग उनको देखते रहे और मोबाइल पर शूट करने लगे।
वीडियो डेस्क। सांप को देख अच्छे -अच्छे के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक बहादुर महिला का वीडियो सामने आया है जिसने सांप का गजब तरीके से रेस्क्यू किया। महिला ने घर में छिपे सांप (Snake Rescue In A Saree) को पकड़ा लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। महिला की पहचान निर्जरा चिट्टी के रूप में हुई है। वो कर्नाटक की रहने वाली हैं और स्नेक रेस्कूयर हैं। चिट्टी को एक अलमारी के पीछे से विषैले सांप को पकड़ने के लिए एक छड़ी का उपयोग करते हुए देखा गया और फिर उसे उठा लिया गया. उन्हें यह कहते हुए भी सुना गया कि वह एक समारोह के लिए तैयार थी और आने से पहले वह साड़ी बदल नहीं सकती थीं. वह कहती हैं, 'लेकिन मुझे साड़ी की वजह से यह हैंडिल करने को नहीं हो रहा है.' उन्होंने बताया कि इस पहनावे के कारण सांप को पकड़ना काफी मुश्किल हो गया। महिला ने बड़ी ही शांति से सांप को पकड़ा और वहां खड़े लोग उनको देखते रहे और मोबाइल पर शूट करने लगे।