
Mexico Guanajuato : जश्न और डांस के बीच अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों के लिए काल बन गई पार्टी
मेक्सिको के गुआनाजुआटो में फायरिंग के दौरान 12 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। गोलीबारी उस दौरान हुई जब लोग धार्मिक त्योहार जॉन द बैपटिस्ट के जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। पार्टी और म्यूजिक के बीच गोलियां की आवाज आई फिर जश्न मातम में बदल गया।