Lal Quila को दहलाने वालों को MODI का अल्टीमेटम, भयावह घटना के बाद रातभर PM ने क्या किया...

Share this Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, "आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है। सदियों से भारत और भूटान का संबंध बहुत ही गहन आत्मीय और सांस्कृतिक रहा है। इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना भारत और मेरी प्रतिबद्धता थी। आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था... जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र के तह तक जाएगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

Related Video