साओ पाओलो. दुनिया के सबसे बड़े जंगल 'अमेजन' से डराने वाली खबर सामने आई है। दुनिया के सबसे बड़े रैन फॉरेस्ट और ब्राजील में अमेजन के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। ये आग इतनी भयंकर है कि ब्राजील का एक शहर में पूरा अंधेरा में डूब गया है। कहा जाता है इस जंगल से करीबन 20 प्रतिशत ऑक्सीजन बनती है। पहले भी अमेजन के जंगल में आग लग चुकी है, लेकिन इस बार इसकी आग कुछ ज्यादा है। दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील के साओ पाओलो शहर के आस-पास आग की लपटें बेकाबू हो गई हैं। 2,700 किमी किलोमीटर से यहां हवा चल रही है। आग करीबन दो हफ्ते से लगी हुई है। पूरे शहर में धुंध छा गई है।