Pakistan Train Hijack: कौन है मजीद ब्रिगेड जिसने पाकिस्तान की नाक में किया दम
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया। क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे, जिनमें 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने अब तक 150 से ज्यादा बंधकों को छुड़ा लिया है और ऑपरेशन जारी है। हालांकि, इस ब्रिगेड से निपटने में पाकिस्तानी आर्मी के भी हाथ-पैर फूल गए हैं। वैसे, क्या आप जानते हैं पूरी की पूरी ट्रेन का अपहरण करने वाली इस ब्रिगेड का नाम क्या है, जो बलूच लिबरेशन आर्मी के तहत काम करती है। Read News At- https://hindi.asianetnews.com/world-news/pakistan-train-hijack-who-is-the-majeed-brigade-of-balochistan-liberation-army-big-hand-in-hijacking-jaffar-express/articleshow-a192ouw