'अल्लाह केप्ट मी अलाइव', शेख हसीना ने एक बार फिर जाहिर की दिल की बात
विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि हाल में ही एक सोशल मीडिया संबोधन में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जो इन दोनों भारत में रह रही हैं, अपने सपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने विस्तार से अपने भविष्य के प्लान, यूनुस पर,बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर, खुलकर चर्चा की और इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उनको किसी विशेष कारण से जिंदा बचाया हुआ है वह बांग्लादेश वापस लौटेंगे और जो उनके साथ, और उनके समर्थकों के साथ नाइंसाफी हुई है उसका बदला लेंगी