मां-बाबूजी की शादी की सालगिरह पर भावुक हुए अमिताभ, बताया आखिर क्यों पिताजी ने अपनाया बच्चन सरनेम

Jan 24 2021, 07:04 PM IST

अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता हरिवंशराय बच्चन (harivansh rai bachchan) और तेजी बच्चन (teji bachchan) की शादी की 79वीं सालगिरह पर उन्हें याद किया। इतना ही नहीं दोनों को याद करते हुए उनकी शादी से जुड़ा किस्सा भी सुनाया। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- 23 जनवरी की आधी रात बीती और 24 तारीख शुरू हुई। मां और बाबूजी की शादी की सालगिरह...। 24 जनवरी, 1942। एक शादी जिसने तमाम बैरियर तोड़ डाले। जाति और नस्ल से परे बच्चन नाम स्वीकार किया और फिर मैं इस दुनिया में आया। दोनों की मुलाकात का किस्सा बाबूजी की ऑटोबायोग्राफी में है।