कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने 200 मिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटाई हैं, जो लगभग 1,490.5 करोड़ रुपए होती है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने यह फंड टेकने प्राइवेट वेंचर्स, एल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड, एडलवाइस (Tekne Private Ventures, Alpine Opportunity Fund, Edelweiss) और अन्य सहयोगी कंपनियों के जरिए जुटाया है।