बिजनेस डेस्क। इसी महीने एक अरबपति रशियन बैंकर ने अपने लिए खास तौर पर एक सुपरयाट बनवाया है, जो किसी सेवन-स्टार होटल से कम नहीं है। 252 फुट लंबे 'ला डाचा' नाम के इस सुपरयाट के साथ दो हेलिकॉप्टर, जेट स्की, बोट्स और एक पनडुब्बी भी है। इस बेहद शानदार और लग्जरीयस सुपरयाट को नीदरलैंड्स के शिप बिल्डर डैमेन (Damen) ने रशियन बैंकर ओलेग तिनकोव के लिए बनाया है। यह आर्कटिक से लेकर अंटार्कटिक तक सफर कर सकता है। इस सुपरयाट के लिए 25 लोगों का क्रू है। यह सुपरयाट कितना महंगा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका एक हफ्ते का किराया 846,000 डॉलर (करीब 6,36,87,227 रुपए) है। इतना किराया चुका कर कोई भी एक हफ्ते के लिए इस सुपरयाट को बुक कर सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस साल यह ला डाचा अपनी पहले सफर पर निकलेगा। देखें इस सुपरयाट की तस्वीरें और जानें क्या है इसकी खासियत।