परिणीति चोपड़ा के चेहरे पर दिखा सगाई का ग्लो, पैपराजी के सवालों को सुन शर्मा गईं एक्ट्रेस

परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जैसे ही फैंस परिणीति को देखते हैं, वैसे ही वो उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं। वहीं पैपराजी उनकी शादी को लेकर कई सवाल करने लगते हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से सगाई करने के बाद अब मुंबई लौट आई हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके चेहरे पर सगाई का ग्लो साफ नजर आया। परिणीति ने व्हाइट टी-शर्ट, रिप्ड डेनिम जींस और बेज ओवर कोट पहना था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस और एक बैग कैरी किया हुआ था, जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं। उन्हें यूं एयरपोर्ट पर देख पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे और फैंस ने उन्हें सेल्फी लेने के लिए घेर लिया। वहीं कई पैपराजी उन्हें सगाई की बधाई देने लगे। इतने में एक पैपराजी परिणीति से कहता है, 'परी जी शादी कब है?' यह सुनकर वो शर्मा जाती हैं और कहती हैं, अरे यार, आप लोग अब रुक जाओ थोड़ा।' उसके बाद वो पैप्स को इग्नोर कर बस थैंक्यू और बाय कह कर कार में बैठ जाती हैं।

आपको बता दें परिणीति और राघव ने 13 मई को नई दिल्ली में कपूरथला हाउस में सगाई की थी। इस फंक्शन में सिर्फ परिणीति और राघव के परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे। 

Related Video